
सड़क हादसा: बस्तर पाण्डूम में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों की गाड़ी पलटी
दंतेवाड़ा- बस्तर पंडुम में शामिल होने दंतेवाड़ा आ रहे ग्रामीणों से भरी एक पिकअप पालनार में पलट गई. जानकारी के अनुसार, हादसे में पिकअप में सवार 25 ग्रामीण घायल हो गए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताए जा रहे है. घायल ग्रामीणों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है. बता दें कि दंतेवाड़ा हाई स्कूल मैदान में आज बस्तर पंडुम का समापन कार्यक्रम है. कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करने पहुंच हैं. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्रामीण पिकअप के माध्यम से दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय जा रहे थे. अचानक पिकअप पालनार के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 25 सवार घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है.