
शराब तस्करी मामलें में 8 फरार आरोपी गिरफ्तार, फार्म हाउस से मिली थी 432 पेटी शराब
राजनांदगांव- डोंगरगढ़ पुलिस को मध्यप्रदेश राज्य निर्मित शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली है. जिसमें लाखों रूपये की शराब जब्त की गई है. इस मामले में पुलिस ने फार्म हाउस के मालिक रोहित उर्फ सोनू नेताम सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने करवारी रोड स्थित फार्म हाउस में छापा मारकर 432 पेटी, 3888 बल्क लीटर शराब जब्त की.
पुलिस की कार्रवाई
29 मार्च 2025 को डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम करवारी लतमर्रा जाने वाली कच्ची रास्ते में स्थित रोहित नेताम उर्फ सोनू का फार्म हाउस में भारी मात्रा में मध्प्रदेश की शराब अवैध रूप से डंप कर रखा है. एवं उसी शराब को शीशी में डालकर छ.ग. का लेबल व सील लगाकर पौवे के रूप में अवैध रूप से विक्रय करने की नियत से अपने फार्म हाउस में डंप कर रखा है कि सूचना पर कार्यवाही करते हुये फार्म हाउस से कुल 3888 बल्क लीटर शराब कीमती 27,32670/- रूपये एवं घटना स्थल में स्थित मकान के अंदर बने तल घर से भारी मात्रा में खाली शीशी, गोवा व्हीस्की का स्टीकर, होलोग्राम का बण्डल एवं अन्य सामाग्री को जप्त किया गया था. आरोपी रोहित नेताम उर्फ सोनू अपने घर से फरार हो गया था.
घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक कुमार झा आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा प्रकरण के आरोपी के पता तलाश हेतु एक विषेष टीम (एसआईटी) टीम का गठित कर आरोपी पता तलाश हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था जिस पर गठित विशेष टीम द्वारा घटना स्थल से जप्त सीसीटीवी कैमरा के फुटेज का जांच किया. जांच पर अन्य संदिग्ध व्यक्तियों का भी इस घटना में संलिप्तता पाये जाने से गठित टीम द्वारा आरोपीगण के पता तलाश हेतु अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई जिस पर आरोपी रोहित नेताम उर्फ सोनू के साथ अन्य 7 आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ किया तो पता चला कि मोहारा निवासी छोटा कट्टी नन्द कुमार वर्मा एवं उसके साथी जिसको हड्डी के नाम से जाना जाता है जो 27 मार्च 2025 को रात्रि में शराब को आरोपी रोहित उर्फ सोनू नेताम के फार्म हाउस में लाकर डम्प कर रखा गया था. जिसे आरोपीगण द्वारा मिलकर 20-30 पेटी रात्रि के समय में निकालकर अपने साथियों के साथ स्कुटी वाहन ज्युपीटर से लेकर बेचने के लिये आरोपी रेाहित उर्फ सोनू अपने स्थायी निवास थाना चौक घर पर रखते थे. आरोपी रोहित नेताम के निवास स्थान में एक छोटा सा किराना दुकान खोला हुआ है जिसमें शराब को छोटे प्लास्टिक की बोतल में डालकर बिक्री करता था. आरोपीगण के विरूद्ध धारा सदर का साक्ष्य सबुत पाये जाने से थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्रमांक 127/25 पंजीबद कर सभी आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी आरोपियों का पूर्व में अपराधिक रिकार्ड थाना डोंगरगढ दर्ज होना पाया गया है.
जप्त समाग्रीः- 432 पेटी शराब, गोवा व्हीस्की का स्टीकर, होलोग्राम का बण्डल.
प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी-
- रोहित नेताम उर्फ सोनू पिता स्व. रमेश नेताम उम्र- 25 साल निवासी थाना चौक डोंगगरढ़, वार्ड न.- 21, थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव
- दलजीत सिंह उर्फ राजा पिता बलजीत सिंह लुद्दड़ उम्र- 28 साल साकिन वार्ड न0- 14 एकता चौक बुधवारी पारा डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव
- मोहित कुर्रे पिता कुंवर दास कुर्रे उम्र- 22 साल साकिन कछेरी चौक, डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव
- रवि कंडरा पिता स्व. राजेन्द्र कंडरा उम्र- 35 साल साकिन कंडरापारा वार्ड नं.- 22 डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव
- सिद्धार्थ फुले पिता स्व. रूपचंद फुले उम्र- 35 साल, साकिन दंतेश्वरी पारा वार्ड न.- 02, डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव
- सोनू यादव पिता दिनेश यादव उम्र 25 साल निवासी, कंडरापारा वार्ड न0- 21, डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव
- विशाल मिश्रा पिता रमांकात मिश्रा उम्र- 23 साल साकिन भारत माता चौक, बुधवारी पारा, डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव
- भुवन कंडरा पिता सुखेन्द्र कंडरा, उम्र- 21 साल निवासी, कंडरापारा वार्ड न.- 21, डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव