
बागेश्वर धाम में हिन्दू नववर्ष मनाया गया, भावेश अग्रवाल, मधु खंडेलवाल बने आयोजन सेवा अध्यक्ष
राजनांदगांव – नवरात्र के शुभ पवन अवसर पर बागेश्वर धाम मंदिर उत्सव भवन में माँ बम्लेश्वरी पदयात्री सेवा पंडाल का उद्घाटन आरंभ विधिवत रूप से देवी स्वरूपा कन्याओं व समाज धर्म सेवियों द्वारा माँ दुर्गा की पूजन महाआरती के साथ किया गया. इस अवसर पर उक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति के संयोजक पंकज गुप्ता, सूरज गुप्ता, राकेश ठाकुर आयोजन अध्यक्ष- भावेश अग्रवाल, मधु खंडेलवाल, राजेश शर्मा, योगेश साहू, विजय गुप्ता, सौरभ खंडेलवाल ने बताया की महाआरती पूजन के पूर्व प्रज्ञा गुप्ता,किरण अग्रवाल, कांति मौर्य, अनिता जैन अन्य के द्वारा माता के श्लोको, भजनों से मां नवदुर्गा को स्थापित होने का आवहान किया गया.
उपस्थित देवी स्वरूपी कन्याओं तथा समिति के संरक्षक डॉ. डी.सी. जैन, शारदा तिवारी, सोहन गुप्ता, रामावतार जोशी, संयोजक- राजेश शर्मा, अमलेंदु हाजरा, शैलेन्द्र तिवारी, अजय गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, सत्यनारायण मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष- अशोक लोहिया, आस्था मूक बधिर सेवा संस्था से महेन्द्र सुराना, हेमंत तिवारी, मिनेश खंडेलवाल, शिवनाथ क्षेत्रीय विकास समिति से- अमलेंदू हाजरा, हरजीत भाटिया, उ. प्र. वैश्य संघ से राधेकृष्ण गुप्ता, कैलाश हुंका, कस्तूरबा महिला मंडल अध्यक्ष- अलका जानी अनिता जैन, किरण अग्रवाल, लक्ष्मी गुप्ता कसौधन वैश्य समाज से आशा गुप्ता प्रदेश नगर अध्यक्ष अन्नू गुप्ता, समाज सेवी किरण अग्रवाल च अन्य उपस्थित धर्म सेवकों द्वारा मां नवदुर्गा मां बम्लेश्वरी की विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात महा आरती कर पदयात्री सेवा पंडाल का आरंभ उदघाटन किया गया. श्री बागेश्वर धाम उत्सव भवन में हिंदू नव वर्ष भी उपस्थित जनों द्वारा मनाया गया पूजन में उपस्थित आदरणीय गणमान्य नागरिक गणों समाज धर्म सेवियों द्वारा अपने उद्बोधन में हिंदू नव वर्ष का महत्व बात कर सभी को बधाई शुभकामनाएं दी गई एवं सभी ने चरण स्पर्श एक दूसरे का अभिवादन कर हिंदू नव वर्ष की बधाई दी भजन समिति में इस वर्ष भी गठित सेवा समिति में अध्यक्ष का दायित्व भावेश अग्रवाल (गंगई) तथा महिला मंडल की सेवा अध्यक्ष का दायित्व मधु खंडेलवाल को पुनः दिया गया शेष आयोजन सेवा कार्यकारिणी यथावत रखी गई है.
पदयात्रा सेवा पंडाल के शुभारंभ के अवसर पर प्रमुख रूप से रूपनारायण गुप्ता दिनेश अग्रवाल संपत गुप्ता अक्षय राव अजय गुप्ता विजय गुप्ता प्रांजल गुप्ता कांति मौर्य श्याम गुप्ता हरी गुप्ता राज गुप्ता, कीर्ति अग्रवाल यशोदा गुप्ता अर्चना अग्रवाल प्रमिला देखते संध्या तिवारी सौरभ गुप्ता व बागेश्वर धाम मंदिर के अनेक सेवक,नागरिक जन उपस्थित थे उक्त जानकारी बागेश्वर धाम सेवक अजय गुप्ता और सौरभ गुप्ता द्वारा दी गई.