
भिलाई : नेहरू नगर में मंगलवार की सुबह लगभग सवा 4 बजे सूचना मिली कि थाना भिलाई नगर के अंतर्गत सेक्टर 7 गैरेज रोड नेहरू नगर ओवरब्रिज के पास रखी 5 कारों में अचानक आग लग गई है. खबर मिलने पर दमकलकर्मियों ने आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन तब तक गाड़ियां पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं.
इससे पहले भी इस क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिसके कारण नेहरू नगर क्रॉसिंग पर बने अंडर ब्रिज की छत की शीट भी जल चुकी थी, लेकिन इस बार अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा कर्मियों के द्वारा तत्काल पहुंचकर वाहनों में लगी आग को अंडर ब्रिज के शेड तक पहुंचने से रोक लिया गया.