
भोरमदेव महोत्सव में उपद्रव कर कुर्सी तोड़ने वाले दो और उपद्रवी गिरफ्तार, जानकारी देने वालों को दिया जाएगा उचित इनाम
कवर्धा- भोरमदेव महोत्सव के दौरान उपद्रव कर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाने वालों के खिलाफ कबीरधाम पुलिस की कड़ी कार्यवाही करते हुए लक्ष्मण मरकाम और सुरेश यादव को गिरफ्तार करने के बाद उसके दो और अन्य साथी जीवन श्रीवास और कमल कौशिक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्त में आए लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें अनुविभागीय दंडाधिकारी बोड़ला के समक्ष प्रस्तुत किया गया. घटनास्थल पर तैनात ड्रोन कैमरों, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, ग्राम कोटवारों और मुखबिरों की सूचना के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. पुलिस ने इनका फोटो-वीडियो जारी कर कोड नंबरिंग कर दिया है.
भोरमदेव महोत्सव का कुर्सीचोर और तोड़फोड़ करने वाला उसका साथी गिरफ्तार
भोरमदेव महोत्सव के दौरान बाइक से कुर्सी चोरी कर भागने और मंच के पास कुर्सियां तोड़ने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए कबीरधाम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुर्सी चुराने वाले और तोड़फोड़ करने वाले आरोपी जीवन श्रीवास (निवासी राजमहल चौक, वार्ड-11) को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने वीडियो के आधार पर बाइक का नंबर ट्रैक किया, जिससे आरोपी की पहचान की गई. जांच के दौरान यह भी पाया गया कि कार्यक्रम में शामिल कुछ उपद्रवी जानबूझकर कुर्सियां तोड़ रहे थे और आम जनता को परेशान कर रहे थे.
जीवन ने आरोपी ने अपनी गिरफ्तारी के बाद अपने साथी कमल कौशिक (निवासी ग्राम खेर झीटी, बंदोरा के पास) का नाम बताया कि दोनों ने मिलकर कुछ कुर्सियां तोड़ी थी फिर बाद में कुर्सी चुराया था.उपरोक्त आधार पर थाना भोरमदेव में अपराध
कबीरधाम पुलिस का स्पष्ट संदेश
- आम जनता से अपील है कि यदि किसी को इन उपद्रवियों के बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9479254954 पर सूचित करें.
- सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.
- सटीक जानकारी देने वालों को उचित इनाम दिया जाएगा.
- अपराधियों का सहयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.