
विधानसभा अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि सम्मेलन एवं आवास मेला कार्यक्रम में हुए शामिल
राजनांदगांव – विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह पद्मश्री गोविन्दराम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव में आयोजित नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि सम्मेलन एवं आवास मेला कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, महापौर मधुसूदन यादव, अध्यक्ष जिला पंचायत किरण वैष्णव विशेष रूप से उपस्थित थे. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि नवनिर्वाचित सभी जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच व पंचों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
उन्होंने कहा कि यहां की जागरूकता के फलस्वरूप जिले में पंचायत चुनाव के दौरान 87.76 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है. सबसे बड़ी बात यह है कि यहां जो भी सरपंच व पंच निर्वाचित हुए है, उनमें करीब 80 प्रतिशत महिलाएं निर्वाचित होकर आयी है, यह उनमें नेतृत्व की भावना पैदा करता है. महिला सशक्तिकरण का सबसे अच्छा उदाहरण यह है कि राजनांदगांव जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष दोनों ही पदों पर महिला निर्वाचित हुई है, जो प्रदेश के लिए उदाहरण है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास की अपार संभावनाएं है, उसे देखते हुए वर्ष 2047 तक छत्तीसगढ़ को देश के अग्रणी तीन राज्यों में स्थापित करने का संकल्प लें.
सामाजिक सरोकारों से जुड़ी योजनाओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता : उप मुख्यमंत्री शर्मा
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नवनिर्वाचित सभी जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच व पंचों को शुभकामनाएं दी और कहा कि पंचायतों के निर्वाचित सदस्य अपने -अपने संकल्प एवं दायित्वों को पूरा करने का प्रयत्न करें. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़ी योजनाओं पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है. अधोसंरचना निर्माण के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, सुपोषण पर भी ध्यान केन्द्रित करना है. प्रदेश के गांवों को उद्योग के केन्द्र बनाएं, ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास उन्नयन से जोड़े और उन्हें रोजगार उन्नमुखी बनाएं. इसके अलावा पात्र हितग्राहियों के खाद्यान्न सुरक्षा अंतर्गत राशन कार्ड, स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान कार्ड भी बनवाने में सहयोग करें. जनप्रतिनिधि अलग सोंच के साथ अपने पंचायत क्षेत्र सहित आम जनता की भलाई के लिए प्रयत्नशील रहे. उन्होंने कहा कि पंचायत, जनपद एवं जिला पंचायत क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
इस अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष किरण साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत राजनांदगांव प्रतिमा चंद्राकर, अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया संजय सिन्हा, अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगांव रंजिता पडोती, अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगढ़ लता सिन्हा, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगढ़ हीराराम वर्मा, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगांव मनीष साहू, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया प्रशांत ठाकुर, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत राजनांदगांव अनिता सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य पटेवा किरण बारले, जिला पंचायत सदस्य लिटिया शीला टाकेश सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य टेड़ेसरा अंगेश्वर देशमुख, जिला पंचायत सदस्य सिंघोला देवकुमारी साहू, जिला पंचायत सदस्य अर्जुनी विमल साहू (विभा), जिला पंचायत सदस्य आसरा जागृति चुन्नी साहू, जिला पंचायत सदस्य तुमड़ीबोड़ महेन्द्र कुमार यादव, जिला पंचायत सदस्य राका प्रशांत कोडापे, जिला पंचायत सदस्य बोरतलाब अनिता मंडवी, जिला पंचायत सदस्य बम्हनी चारभाठा बिरम रामकुमार मंडावी, जिला पंचायत सदस्य कुमर्दा गोपाल सिंह भुआर्य, पूर्व सांसद प्रदीप गांधी, पूर्व विधायक विनोद खांडेकर, पूर्व विधायक रामजी भारती, खूबचंद पारख, कोमल सिंह राजपूत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, विक्रात सिंह, दिनेश गांधी, रमेश पटेल, संतोष अग्रवाल, राजेन्द्र गोलछा, एमडी ठाकुर, वनमंडलाधिकारी आयुष जैन सहित ग्राम पंचायतों के सरपंच व पंच, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे.