योग आयोग के अध्यक्ष से पाटन ब्लाक के योग प्रशिक्षकों ने की मुलाकात

पाटन- छत्तीसगढ़ योग आयोग के नए अध्यक्ष रूपनारायण सिंह से पाटन ब्लाक के योग प्रशिक्षकों ने मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी. बाबा वर्मा के मार्गदर्शन में योग प्रशिक्षकों ने अध्यक्ष श्री सिन्हा का श्रीफल,शॉल और फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मान प्रकट किया.
इस दौरान रामवतार चंद्राकर, रूपेश साहू, धीरेंद्र वर्मा, मकसूदन किशोर, सुनीता धीवर, महेंद्र साहू, गुलाब साहू समेत पाटन ब्लॉक के योग प्रशिक्षकों ने भेंट मुलाकात किया.
