
राधाकृष्ण मंदिर नेहरू नगर में में गीता ज्ञान रसधारा आज
भिलाई- श्री राधाकृष्ण मंदिर, नेहरू नगर में भगवत गीता ज्ञान रसधारा का आयोजन शनिवार एवं रविवार 22 एवं 23 मार्च को किया गया है. मां चैतन्य मीराजी के मुखारविन्द से गीता का ज्ञान प्राप्त कर आप अपने जीवन से निराशा और अवसाद को दूर कर आनंद की अनुभूति कर सकते हैं. भगवद गीता हमारे रोज़मर्रा के जीवन में कैसे उपयोगी हो सकती है इसे गुरु माँ चैतन्य मीरा जी के श्री मुख से सुनने एवं समझने का सुअवसर प्राप्त हो रहा हैं. दोनों दिवस पर गीता ज्ञान रसधारा का प्रवाह दोपहर 3:30 से 5:30 बजे तक होगा. यह आयोजन रोटरी क्लब ऑफ भिलाई जीनियस एवं अग्रसेन जनकल्याण समिति सेक्टर-6 के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है.