
शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगा ले गया युवक, फिर किया शारीरिक शोषण, चढ़ा पुलिस के हत्थे
राजनांदगांव- जिले के सोमनी थाना क्षेत्र में नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ने 22 फरवरी को थाना सोमनी में अपराध दर्ज कराया कि कोई अज्ञात व्यक्ति नाबालिग पुत्री को भगाकर ले गया. प्रार्थी के शिकायत पर थाना सोमनी में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया. प्रकरण नाबालिग बालिका से संबंधित गंभीर मामला होने से मामले की जानकारी दूरभाष के माध्यम् से वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया.
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन के नेतृत्व में थाना सोमनी पुलिस का टीम गठित कर अपृहत बालिका का पता तलाश किया जा रहा था. पता तलाश दौरान अपृहता के ग्राम ठाकुरटोला में होने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम ग्राम ठाकुरटोला रवानाकर अपृहता को आरोपी अमित कुमार मौर्य के कब्जे से बरामद कर पीड़िता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया जो अपने कथन में बतायी कि आरोपी अमित कुमार मौर्य द्वारा पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर नागपुर भगाकर ले गया था जहॉ आरोपी पीड़िता का लगातार शारिरिक शोषण किया है.
प्रकरण सदर के आरोपी अमित कुमार मौर्य पिता राजेन्द्र मौर्य उम्र 21 साल निवासी ग्राम ठाकुरटोला थाना सोमनी जिला राजनांदगांव छ.ग. से पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया है, आरोपी से घटना में प्रयुक्त मो.सा. डिस्कवर बिना नंबर वाला को जप्त कर आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश कर ज्युडिशिल रिमाण्ड पर भेजा गया.
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन, म.प्र.आर. मायासिंह, प्र.आर. हेमंत अनंत, आर. बेनु नेताम, चंद्रप्रकाश हरमुख, सहबाज सिद्धिकी, म.आर. ममता टोप्पो एवं थाना सोमनी स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है.