
HDFC बैंक का ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर गिरफ्तार, फर्जी खातों में जमा कराए लाखों रुपए
रायपुर- राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित एचडीएफसी बैंक में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. मामले में पुलिस ने आरोपी बैंक मैनजेर नितिन देवांगन को जगदलपुर से गिरफ्तार किया है. इन फर्जी खातों में लाखों रुपए जमा कराए गए थे.
जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी रविश शाह ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वर्तमान मंे एच.डी.एफ.सी. बैंक शाखा देवेन्द्र नगर में ब्रांच मैनेजर के पद पर पदस्थ है. बैंक के तत्कालीन कार्यरत ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर नितिन देवांगन द्वारा अपने कार्यकाल वर्ष 2020 से 2023 तक कुल 6 खाता धारकों से बिना सहमति के कुटरचना कर चेक बुक प्राप्त कर अपने द्वारा खुलवाये फर्जी खाते मंे रकम बिना ग्राहक की जानकारी के कुल 82 लाख 83 हजार रूपये पृथक-पृथक से आहरण कर व्यक्तिगत उपयोग किया गया. जिसके संबध मंे बैंक सत्र पर आडिट होने व दोषी पाये जाने पर निलंबित कर, लिये गये रकम वापस प्राप्त करने हेतु समय दिये जाने पर मात्र 78,85,000/रूपये वापस कर शेष 3,98,000/रूपये वर्तमान समय तक न देकर धोखाधड़ी किया. प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी नितिन देवांगन के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 60/25 धारा 316(5), 318(4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर के नेतृत्व में थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी नितिन देवांगन को जगदलपुर से गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया.