
तहसीलदार कुणाल सवैया निलंबित: परेशान किसान ने की थी आत्महत्या की कोशिश
बलौदाबाजार- बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सुहेला तहसील परिसर में किसान ने अपने बेटे के साथ कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इस मामले में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सुहेला तहसीलदार कुणाल सवैया को निलंबित कर दिया है. उल्लेखनीय है कि, 12 मार्च को किसान ने तहसीलदार के दुर्व्यवहार एवं धमकी से परेशान होकर तहसील कार्यालय परिसर में कीटनाशक का सेवन कर लिया था.
इस संबंध में महानदी भवन मंत्रालय से आदेश जारी किया गया है. आदेश के तहत निलंबित तहसीलदार कुणाल सवैया को बस्तर मुख्यालय अटैच किया गया है. निलंबन अवधि में तहसीलदार सवैया को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.