घर बैठे बस की समय सारणी और रूट की मिलेगी जानकारी

सारंगढ़-बिलाईगढ़- होली त्यौहार के अवसर पर बस यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ सरकार का बस संगवारी ऐप मददगार है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवंबर 2024 में इस बस संगवारी एप को लॉन्च किया था. इस एप के माध्यम से बस यात्रियों को सभी प्रकार की जानकारी घर बैठे मिलेगी. इस एप से बस की समय सारणी और बस रूट की जानकारी मिलेगी. एप में पांच हजार से अधिक बसों की जानकारी मिलेगी. इस ऐप में कहां से कहां जाने के लिए स्थान का विकल्प भरना होता है, जिससे 24 घंटे चलने वाले बसों की सूची उनके निर्धारित समय के अनुसार मिलेगी.
छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग की इस बस संगवारी एप, बस यात्रियों विशेष रूप से दूरस्थ अंचलों के यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक होगा. इस ऐप के लॉन्च होने से पहले यात्रियों को बस की टाइमिंग पता करने के लिए बस स्टैण्ड या बस स्टॉप पर जाना पड़ता है. लोगों की इस परेशानी का समाधान इस एप के जरिए तत्काल मिल सकेगा. छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग की ओर से तैयार कराए गए इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप के माध्यम से यात्रियों के लिए सार्वजनिक परिवहन सुविधाजनक होगा. इस एप में वर्तमान में पांच हजार से अधिक बसों को शामिल किया गया है, जो विभिन्न रूट में संचालित हैं.
