
पोस्ट ऑफिस में नौकरी के नाम पर लिए चार लाख, फर्जी नियुक्ति पत्र ID कार्ड थमाया, चार गिरफ्तार
राजनांदगांव- पोस्ट ऑफिस में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा है. आरोपियो के कब्जे से बैंक रजिस्टर्ड लिफाफा, डाक/स्पीड पोस्ट स्टीकर पासबुक, मोबाईलें जप्त किया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगांव क्षेत्र के अमलीडीह के रहने वाले चंद्रकांत पटेल के बेटे संदीप पटेल को आरेापी प्रफुल्ल जैन, विजय साहू, पंकज कुशवाहा द्वारा मिलकर सरकारी नौकरी पोस्ट आफिस में लगवाने के नाम पर 4,00000/ रूपये नगदी लेकर, पोस्ट आफिस में नियुक्ति का फर्जी आई.डी.कार्ड देकर धोखाधड़ी किया. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की. रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्व अप.क्र. 112/2025 ,धारा- 420, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है.
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश आरोपियों के पतासाजी हेतु थाना कोतवाली से तत्काल टीम गठित कर आरोपियों के पते पर रवाना कर आरोपी प्रफुल्ल जैन, लोमश देवांगन, विजय साहू, मयंक शुक्ला को मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया. जिसे थाना लाकर पूछताछ करने पर प्रार्थी के साथ पोस्ट ऑफिस में नौकरी लगाने के नाम पर 400000 रूपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र एवं आई.डी. कार्ड देकर धोखाधड़ी करना स्वीकार किये. आरेापी प्रफुल्ल जैन पंजाब नेशनल बैंक एवं भारतीय स्टेट बैंक का पास बुक, एक नग ओप्पो कंपनी का मोबाइ्रल, चार नग रजिस्टर्ड लिफाफा खुला हुआ जिसमें तीन लिफाफा में रजिस्टर्ड डाक का स्टीकर और एक में स्पीड पोस्ट का स्टीकर लगा लोमेश देवांगन के कब्जे से एक नग मोबाईल और आईडीबीआई बैंक का पासबुक विजय साहू के कब्जे से एक नग मोबाईल, बैक आफ बडौदा एवं बेैक ऑफ इंडिया का पास बुक पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया.
ओरोपियों द्वारा सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर फर्जी निुयक्ति पत्र/आई.डी. कार्ड कुटकरण एवं प्रतिरूपण द्वारा तैयार कर धोखाधड़ी करने की नीयत से प्रार्थी को देना पाये जाने से प्रकरण में धारा 419, 467, 468, 471, भादवि जोड़ी गयी है. जुर्म अजमानतीय होने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया, आरोपियों का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया.
गिरफ्तार आरोपी
(1) प्रफुल्ल जैन पिता उत्तम चंद जैन उम्र 52 साल निवासी रामाधीन मार्ग, कमल टाकिज के सामने थाना सिटी कोतवाली जिला राजनांदगांव, छ.ग.
(2) लोमश देवांगन पिता स्व. विष्णुराम देवांगन उम्र 43, साकिन शंकरपुर, थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव, छ.ग.
(3) विजय साहु पिता बसंत साहु उम्र 32 साल निवासी अपोलेा कॅालेज के पीछे, शिवा कालोनी, पुलिस चौकी अंजोर थाना पुलगांव जिला दुर्ग, छ.ग.
(4) मयंक शुक्ला पिता श्यामाचरण शुक्ला उम्र 30 साल निवासी बांधे कालोनी पोस्ट बांधे तहसील पखंजुर थाना बांधे, जिला कांकेर, छ.ग. हॉल ग्रीन वैली ए-5, फर्स्ट फलोर, रूम नंबर 2, जुनवानी थाना स्मृति नगर, भिलाई जिला दुर्ग, छ.ग.
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक शंभूनाथ द्विवेदी, जी सिरिल कुमार, आरक्षक रंजीत चौरसिया, प्रदीप जायवाल एवं थाना स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही.