
कुख्यात गैंगस्टर अमन साव पुलिस मुठभेड़ में ढेर
झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बने कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. यह घटना मंगलवार की सुबह पलामू के चैनपुर के अंधारी ढोडा में हुई है. झारखंड एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) की टीम ने कुख्यात गैंगस्टर को मार गिराया है. जानकारी के मुताबिक, रांची पुलिस अमन साव को रायपुर जेल से पूछताछ के लिए लेकर जा रही थी, इसी दौरान रामगढ़ के पास अमन गैंग के सदस्यों ने पुलिस काफिले पर बम से हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. अमन साव पर हत्या, लूट और रंगदारी समेत कई गंभीर मामले दर्ज थे।
दुर्घटना के बाद अमन साहू ने पुलिस का इंसास हथियार छीन लिया और भागने लगा. पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरु कर दी. पुलिस की टीम ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें अमन साहू को कई गोलियां लगी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इस हमले में एक जवान भी घायल हो गया. घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. हालांकि अभी तक इस घटना की कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है.