
सहायक संचालक अमित शुक्ला ने परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
राजनांदगांव- सहायक संचालक रायपुर छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर शिक्षा मंडल के अधिकारी अमित शुक्ला ने आज मंगलवार 10 मार्च को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, प्रश्नपत्र वितरण प्रक्रिया और छात्रों के बैठने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान श्री शुक्ला ने परीक्षा केंद्रों के प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए, ताकि परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो सके. उन्होंने परीक्षार्थियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी और परीक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की कठिनाई के समाधान के निर्देश दिए.
श्री शुक्ला ने कहा कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.