
ऑनलाइन ठगी के लिए बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने वाले 16 लोगों को पुलिस ने धरदबोचा
राजनांदगांव- मिशन साइबर सुरक्षा के तहत थाना कोतवाली, थाना बसंतपुर और साइबर सेल राजनांदगांव पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के लिए बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने वाले 16 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के बैंक खातों से लगभग 9 करोड़ रुपए की राशि का संदेहास्पद ट्रांजेक्शन हुआ है. थाना कोतवाली के 12 म्यूल बैंक खाता धारक एवं बसंतपुर के 4 म्यूल बैंक खाता धारक के विरूद्ध की कई कार्यवाही. जिसमें 3 खाता धारक सप्लायर शामिल है. ऑनलाइन ठगी के लिए रूपयों के लालच में आकर अपने बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने वाले बैंक अकाउंट होल्डर और एजेन्टों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इस अभियान के तहत समन्वय पोर्टल के माध्यम से थाना बंसतपुर क्षेत्रान्तर्गत अनुसार एक्सिस बैंक शाखा राजनांदगांव जिला राजनांदगांव में कुल 6 बैंक खातों जिनका उपयोग विभिन्न साइबर अपराधों में प्रयोग किया गया है को चिन्हाकिंत कर उक्त खाता धारकों के विरूद्ध थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 113/2025, धारा 317(2), 317(4), 317 (5), 111 (3) (5) बीएनएस के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था.
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली रमेन्द्र सिंह एवं थाना प्रभारी बंसतपुर निरीक्षक एमन साहू एवं प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक विनय कुमार पम्मार के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित कर आरोपी मोहित जयसिंघानी, शरद कुमार हरिहारनो, प्रवेश मेश्राम, गौरव चौहान से 6 बैंक खाता धारकों में कुल 27,32,900 रु. जमा होना पाया गया. आरोपियों से पृथक-पृथक पूछताछ किया गया जो अपना जुर्म करना स्वीकार किया गया. विवेचना में आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा का घटित पाये जाने से विधिववत गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया जा रहा है प्रकरण के अन्य फरार आरोपी की पता तलास की जा रही है. दर्ज शिकायत के अलावा कुल 2,74,00000/- (दो करोड़ चौहत्तर लाख रूपये) के संदेहास्पद ट्रांजेक्शन की जानकारी प्राप्त हुई है. संदेहास्पद ट्रांजेक्शन के संबंध में अग्रिम विवेचना की जा रही है.
इसी प्रकार थाना कोतवाली के अपराध क्र. 104/25, 105/25, 106/25, 107/25, 108/25, 109/25, 110/25 धारा 317 (2), 317 (4), 317(5), 3 (5) भारतीय न्याय संहिता के तहत पंजाब नेशनल बैंक राजनांदगांव, इंडियन ओव्हरसीज बैंक राजनांदगांव, युनियन बैंक राजनांदगांव, केनरा बैंक राजनांदगांव, बैंक ऑफ महाराष्ट्र राजनांदगांव, बंधन बैंक राजनांदगांव कुल 17 बैंक खातों से कुल 7083519 रूपये जमा होना पाया गया. खातों की जांच होने पर आरोपी एवन दास मानिकपुरी, चम्पेश कुमार देवांगन, नितेश साहू, पूनमचंद साहू, शेख फैजान, मिहिर साहू चेतन मंडावी, नागेश्वर बोरकर, हिमांशु पात्रे, मोह. सलीम, चेतन निर्मलकर, विजय कुमार देवांगन से पृथक-पृथक से पूछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया. विवेचना में आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा का घटित पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया जायेगा. प्रकरण के अन्य फरार आरोपी की पता तलाश जारी है. दर्ज शिकायत के अलावा कुल 6,00,00000/- (छः करोड़ रूपये लगभग) के संदेहास्पद ट्रांजेक्शन की जानकारी प्राप्त हुई है. संदेहास्पद ट्रांजेक्शन के संबंध में अग्रिम विवेचना की जा रही है.
इसी प्रकार थाना घुमका क्षेत्र के अपराध क्रमांक 11/25 धारा 317(2), 317(4), 317 (5), 111 (3) (5) बीएनएस के फरार आरोपी लक्ष्मण कुमार को गिरफ्तार किया गया.
राजनांदगांव पुलिस की अपील
अपना व्यक्तिगत बैंक खाता, एटीएम कार्ड, चेक बुक व रजिस्टर मोबाईल नंबर की सिम को किसी के बहकावे में आकर किसी अन्य को न दें. स्वयं उपयोग करे अगर खाते में किसी प्रकार की अवैध या संदेहास्पद लेनदेन की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना अवश्य दे. अवैध स्त्रोतों से प्राप्त रकम को अर्जित करने के लिए अपना व किसी अन्य का बैंक खाता, एटीएम कार्ड, रजिस्टर्ड सिम, चेकबुक को दूसरे को बेचना, किराये व कमीशन पर देना दण्डनीय अपराध है. अवैध गतिविधियों से रकम को बैंक खाता में प्राप्त करने पर बैंक खाता धारक व संलिप्त के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाती है.