
अग्रवाल समाज भिलाई दुर्ग ने किया गंगाजल युक्त स्वर्गरथ का लोकार्पण
भिलाई- नेहरू नगर स्थित श्रीराधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में गुरूवार को अग्रवाल समाज भिलाई-दुर्ग की तरफ से एक सुन्दर स्वर्ग रथ समाज को समर्पित किया गया. ऊंची छत और चमचमाते इंटीरियर से लैस यह स्वर्गरथ कई अन्य सुविधाओं से भी लैस है. इसमें गंगाजल के लिए एक टंकी लगी है जो नल से जुड़ा है. साथ ही रामधुन के लिए साउंड सिस्टम और पंखे भी लगाए गए हैं.
प्रसिद्ध उद्योगपति विजय गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में स्वर्गरथ का लोकार्पण किया गया. आरंभ में भगवान श्रीराधा कृष्ण की पूजा अर्चना की गई. पश्चत श्रीफल का जल स्वर्गरथ पर छिड़का गया. बड़ी संख्या में उपस्थित अग्रबंधुओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि काम योगी करता है नाम मोदी का होता है. यहां भी ऐसा ही है. इसकी पूरी परिकल्पना बंशी अग्रवाल ने की. चेसिस, बस बॉडी बनाने से लेकर इसके लिए धन संग्रह जैसा काम भी उन्होंने ही किया.
स्वर्गरथ की इस परिकल्पना को पूरा करने के लिए अग्रवाल समाज भिलाई-दुर्ग, श्री बांके बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट तथा लायन्स क्लब भिलाई रॉयल ने मिलकर काम किया.
इस अवसर पर अग्रवाल समाज भिलाई के अध्यक्ष बंशी अग्रवाल, महासचिव अनिल अग्रवाल, संरक्षक संजय रूंगटा, विजय अग्रवाल दुर्ग, गौरीशंकर अग्रवाल दुर्ग, कैलाश रुंगटा, बिनोद अग्रवाल, नेतराम अग्रवाल, रतन अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, दिनेश सिंघल, राकेश अग्रवाल, कमल अग्रवाल, ललित अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, देवेन्दर भाटिया, कैलाश अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में अग्रबंधु उपस्थित थे.