
सायबर फ्रॉड के लिए फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले 5 POS एजेंट गिरफ्तार
बिलासपुर- ऑनलाइन साइबर फ्रॉड (Cyber Crime) के लिए फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले 5 पीओएस ( पाॅइंट ऑफ सेल ) एजेंटों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये आरोपी दिल्ली, अलवर (राजस्थान) समेत अन्य स्थानों पर साइबर ठगों को फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराते थे. पुलिस ने एक साथ रेड कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों द्वारा बेचे गए फर्जी सिम कार्डों का उपयोग सायबर ठगों द्वारा डिजिटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड और केवाईसी अपडेट जैसे अपराधों में किया जाता था. ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल), रेंज सायबर थाना बिलासपुर और थाना कोटा की संयुक्त टीम ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपियों को चिन्हांकित कर गिरफ्तार किया. पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ धारा 66(C)-INF, 316(5), 318(4), 336(3)-BNS के तहत कार्रवाई की है और आगे की जांच जारी है.
गिरफ्तार आरोपी
- अंषु श्रीवास (19 वर्ष) – पथर्रा, थाना कोटा, जिला बिलासपुर
- फिरोज अंसारी (19 वर्ष) – फिरंगीपारा, थाना कोटा, जिला बिलासपुर.
- मुकुल श्रीवास (21 वर्ष) – फिरंगीपारा, थाना कोटा, जिला बिलासपुर.
- द्वारिका साहू (23 वर्ष) – वार्ड नं. 10 डाक बंगलापारा, थाना कोटा, जिला बिलासपुर.
- जय पालके (20 वर्ष) – नवागांव कोटा.