
ई-रिक्शा चालिका और एक्टिवा सवार के बीच मारपीट, वीडियो वायरल
कोरबा- मानिकपुर चौकी के बुधवारी मुख्य मार्ग पर ई-रिक्शा की चालिका और एक्टिवा सवार के बीच मारपीट की घटना सामने आई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस मामले में शिकायत के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार ई-रिक्शा चालिका सोनिया सवारी छोड़कर घर वापस जा रही थी. साइड देने के नाम पर ई-रिक्शा की चालिका और एक्टिवा सवार के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान सामने से आ रहा एक्टिवा सवार युवक ने उसके साथ बदतमीजी की. उसके बाद गाली गलौज करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया और युवक ने उसके साथ मारपीट की. इसकी शिकायत उसने मानिकपुर चौकी पुलिस से की है.
इस घटना के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाला युवक मानिकपुर क्षेत्र का रहने वाला है, जो आटा चक्की में अपने पिता के साथ काम करता है. मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच कार्रवाई जारी है. मारपीट कब कैसे और किन परिस्थिति में हुई है, यह जांच का विषय है. इस घटना के बाद ई-रिक्शा चालकों में भारी आक्रोश है.