
बीच सड़क पर जन्मदिन मनाने पर कार्रवाई, दो गिरफ्तार
रायपुर- राजधानी रायपुर में बीच सड़क केक काटने का मामले फिर से आया है. इस बार शहर के आमानाका थाना क्षेत्रांतर्गत उदया सोसायटी बिजली ऑफिस वाली रोड पर जन्मदिन मनाया जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया है. छत्तीसगढ़ में सड़क पर केक काटना और जन्मदिन मनाना बैन है उसके बाद भी लगातार मामले आ रहे हैं. शहर के चौक चौराहों व सार्वजानिक मार्ग पर बर्थडे पार्टी मनाते है जिससे आवागमन प्रभावित होता है तथा आम नागारिक को तकलीफ का सामना करना पड़ता है. इस पर रोक लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है.
मिली जानकारी के अनुसार 28 फरवरी 25 को थाना क्षेत्रांतर्गत उदया सोसायटी बिजली आफिस जाने वाली रोड पर निवासी करणवीर सिंह एंव उनके साथी मुख्य मार्ग पर अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर करणवीर सिंह अपना जन्म दिन पर बीच रास्ते में बर्थडे केक काट रहा था जिससे रोड अवागमन तरह बाधित हो गया था एवं आने जाने वाले लोगों का परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जिसपर आमानाका थाना टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए करणवीर सिंह एंव उनके साथियों के विरूद्ध अपराध कायम आरोपी करणवीर सिंह एंव जोबन सिंह की गिरफतारी की गई है एंव अन्य साथियों की पतासाजी की जा रही है.