
साफ सफाई में कोताही नही बरतने आयुक्त ने दिये सख्त निर्देश, अमन ट्रेडर्स पर नोटिस जारी कर जुर्माना लगाने कहा
राजनांदगांव – आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखकर नगर निगम द्वारा साफ सफाई में विशेष ध्यान दिया जा रहा है. निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा प्रतिदिन स्वयं मानिटरिंग कर स्वास्थ्य अमला को साफ सफाई में कोताही नहीं बरतने निर्देशित कर रहे है. साथ ही सड़क या नाली के उपर मटेरियल रखने तथा कचरा फैलाने वालो पर निगरानी रख कार्यवाही के लिये कहा जा रहा है.
आज आयुक्त श्री विश्वकर्मा सुबह सफाई निरीक्षण के दौरान कौरिनभाठा मेन रोड, महामाया चौक में साफ सफाई देख सफाई कर्मियों से चर्चा कर कहा कि मेन रोड के डिवाईडर के किनारे झाडू लगाने, कचरा उठावे, डिवाईडर के उपर की कटिली झाडिया काट कचरा उठावे. उन्होंने कौरिनभाठा रोड के होटल में दबिश देकर साफ सफाई रखने, कचरा अलग अलग डस्टबिन में रख स्वच्छता दीदीयों को देने समझाईस दिये. उन्होंने होटल संचालक से कहा कि कचरा नाली में न डाले, अपने खाद्य पदार्थ ढककर रखे. स्वच्छता में सहयोग करे और होटल में आने वाले लोगों को भी साफ सफाई रखने समझाईस देवे.
निरीक्षण के दौरान महामाया चौक में नाली के उपर छड़ रखने पर अमन ट्रेडर्स को नोटिस जारी कर जुर्माना लगाने कहा. इसी प्रकार तथागत टैन्ट के बाजू अजय विश्वकर्मा तथा खान नर्सिंग होम के बाजू अंशु बग्गा द्वारा बिल्डिंग मटेरियल रखने पर संबंधित को नोटिस जारी कर हटाने के निर्देश दिये. उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी व स्वच्छता निरीक्षक से कहा कि सभी वार्ड सुपरवाईजर को निर्देशित करे कि अपने अपने क्षेत्र में सडक या नाली के उपर बिल्डिंग मटेरियल या अन्य समाग्री रखे जाये जाने पर संबंधित को समझाईस देवे, अपालन पर जप्ती की कार्यवाही कराये. उन्होंने कहा कि आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखकर सफाई कार्य का संपादन करेगे. सफाई में किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जावेगी.