
भिलाई- मैत्री बाग चिड़िया घर में नए साल से पार्क में बिना मास्क के अंदर जाने नहीं दी जाएगी. इस बार फिर सख्ती के साथ कोविड प्रोटोकॉल लागू किया जाएगा. प्रबंधन का कहना है. नए साल में आपको कोविड नियमों का पालन करना होगा. आपको मैत्री बाग के अंदर जाने तभी मिलेगा जब आप मास्क लगाकर जाएंगे. बिना मास्क आपको अंदर नहीं जाने दिया जायेगा. मैत्रीबाग जू के इंचार्ज डॉ. एनके जैन ने बताया कि उन्हें दुर्ग कलेक्टर से कोविड को लेकर सतर्कता बरतने के मौखिक निर्देश मिले हैं. फिलहाल जिले या प्रदेश में ऐसा कोई खतरा नहीं है, लेकिन हमें पहले से इसके लिए सतर्कता बरतनी होगी. केंद्र या राज्य से कोविड प्रोटोकॉल आदेश मिलते ही नए साल से जू के अंदर कोविड नियमों को सख्ती के साथ लागू किया जाएगा.
मैत्री बाग में पर्यटकों को मास्क अनिवार्य करने के साथ ही पर्यटकों का हैंड सेनेटाइज कराने की भी व्यस्था की जाएगी. जैसे ही पर्यटक अंदर प्रवेश करेंगे, उनका हैंड सेनेटाइज, टंप्रेचर चेक करने के बाद मैत्री बाग के अंदर प्रवेश दिया जायेगा.
पार्क के अंदर भीड़ पर होगी रोक
डॉ. जैन ने कहा कि नए साल में मैत्री बाग में हजारों लोग पिकनिक मनाने आते हैं. इस दिन मैत्री बाग खचाखच लोगों से भरा रहता है. पार्क के अंदर भीड़ नहीं होगी और कोविड संक्रमण का खतरा भी कम होगा. इसके साथ ही फरवरी माह में यहां फ्लावर शो का आयोजन किया जाता है. उसमें भी काफी भीड़ होती है. कोविड संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. जू को बंद नहीं किया जाएगा, लेकिन ऐसे समय में जू के अंदर क्षमता से कम ही लोगों को प्रवेश दिया जाएगा. जैसे भीड़ कम होगी तो बाकी लोगों को प्रवेश दिया जाएगा.