
कबीरधाम के 6 नगर पंचायतों में भाजपा का कब्जा, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव की 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषद, 114 नगर पंचायतों के लिए वोटों की गिनती 9 बजे से शुरू हो गई है. जिसके बाद अब शुरुआती रुझाना आना शुरु हो चुका है. कबीरधाम के 6 नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कर ली है. जिसमें इंदौरी नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु भाजपा प्रत्याशी मित्रीन बाई महंगी लाल मांडले, पांडातरई सरिता रामकुमार सोनी, पंडरिया मंजुला देवी कुर्रे, पिपरिया घुरूवाराम, बोड़ला नगर पंचायत विजय पाटिल, सहसपुर लोहारा संतोष मिश्रा ने जीत दर्ज की है. इन सभी नगर पंचायत अध्यक्षों को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बधाई दी है. दो नगर निगम में भाजपा ने कब्जा कर लिया है. अंबिकापुर में भाजपा प्रत्याशी मंजूषा भगत ने 5000 हजार वोटो से जीत दर्ज की है. वहीं चिरमिरी भाजपा के राम नरेश ने कांग्रेस प्रत्याशी विनय जायसवाल को हरा दिया है.