
रिसाली वार्ड 34 उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल राय की जीत
रायपुर- छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव की 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषद, 114 नगर पंचायतों के लिए वोटों की गिनती 9 बजे से शुरू हो गई है. जिसके बाद अब शुरुआती रुझाना आना शुरु हो चुका है. सभी नगर निगमों में भाजपा महापौर प्रत्याशियों ने बढ़त बनाई हुई है. बता दें कि 11 फरवरी को वोटिंग हुई थी. इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं. इस चुनाव में महापौर के 79 प्रत्याशी मैदान पर थे. नगर निगम रिसाली वार्ड 34 नेवई उपचुनाव में कांग्रेस की जीत हुई है. भाजपा प्रत्याशी हरवंश कोसरिया को 593 वोट मिले, चंपा लाल डहरे को 93, नोटा 10 और कांग्रेस प्रत्याशी राहुल राय को 814 वोट मिले है. इसी तरह कांग्रेस अभ्यार्थी राहुल राय 221 मतों से विजयी हुई है.
अंबिकापुर में भाजपा महापौर प्रत्याशी मंजूषा भगत ने 5000 हजार वोटो से जीत दर्ज की है. वहीं चिरमिरी भाजपा के राम नरेश ने कांग्रेस प्रत्याशी विनय जायसवाल को हरा दिया है. बाकी नगर निगमों में भाजपा महापौर प्रत्याशियों ने बढ़त बनाई हुई है. वहीं कुनकुरी नगर पंचायत में कांग्रेस प्रत्याशी विनयशील ने जीत दर्ज की है.