![](https://chhattisgarhaajtak.com/wp-content/uploads/2025/02/इंटरनेशनल-साइबर-ठग-गिरोह-के-एक-सदस्य-को-मुंबई-से-किया-गिरफ्तार.jpg)
इंटरनेशनल साइबर ठग गिरोह के एक सदस्य को मुंबई से किया गिरफ्तार
राजनांदगांव- राजनांदगांव पुलिस की साइबर सेल ने “मिशन साइबर सुरक्षा” के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। साइबर ठगी के अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े एक सदस्य को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी पीड़ितों से ठगी गई भारतीय रकम से क्रिप्टोकरेंसी खरीदकर उसे कंबोडिया स्थित चीनी साइबर ठगों के पास भेज रहा था। यह कार्रवाई सायबर सेल राजनांदगांव और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने की है.
बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी इंटरनेशनल साइबर ठग गिरोह के 4 लोगों पर कार्यवाही कर बड़ा खुलासा किया था. इंटरनेशनल साइबर ठगों के गिरोह द्वारा कम्बोडिया स्थित स्कैम सेंटर मे SHADI.COM प्लेटफर्म एवं ADONI One ग्रुप, CISCO आदि फर्जी इन्वेस्टमेन्ट कंपनी के नाम से भारतीयों से ठगी किया जाता था. 60 से अधिक बैंक खातों में 05 करोड़ से अधिक लेनदेन कर लोगों को चुना लागाया है.
23 जनवरी को 2025 को च्वाईस सेंटर स्टेशन संचालक रूपेश साहू ने राजनांदगांव ने थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बताया कि 22 दिसंबर 2024 को राजनांदगांव निवासी आशुतोष शर्मा के द्वारा धोखाधड़ीपूर्वक कही से ठगी गई रकम कुल 90000/- रूपये को मंगाने से प्रार्थी का उक्त बैंक खाता फ्रीज हो गया है. प्रार्थी की सूचना पर आरोपी आशुतोष शर्मा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 33/25 धारा 318(4) बीएनएस, 66(सी) आई.टी. एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षे मोहित गर्ग के निर्देशन में पर एक विशेष टीम गठित किया गया. इस टीम ने सर्वप्रथम आरोपी आशुतोष शर्मा से कड़ाई से पूछताछ की गई जिसके आधार पर तीन और अन्य आरोपियों श्रेणिक कुमार सांघवी, शुभम तिवारी और दीपक नरेडी को उसके निवास से गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध पृथक से धारा 319, 317 (4), 112, 61 बीएनएस व धारा 66 (सी) आई.टी.एक्ट जोडी गई है. उक्त तीनों आरोपी को दिनांक 31.01.2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
आरोपी श्रेणिक उर्फ अजय मेहेर निवासी वलसाड गुजरात के मेमोरण्डम के आधार पर कम्बोडिया स्कैम (ठगी) सेंटर के लिये भारत में रहकर ठगी हेतु विभिन्न बैंक खाता प्रोवाइड कराने तथा ठगी से प्राप्त उन्हीं भारतीय रकम से क्रिप्टोकरेंसी- USDT(U.S DOLLAR TETHER) खरीकर वापस कम्बोडिया साइबर ठगों को ट्रांसफर करने का काम कर गिरोह में शामील आरोपी रोहित महेश कुमार वीरवानी पिता महेश कुमार संजनमल वीरवानी को साइबर टीम द्वारा दिनांक 10.02.2025 के शाम मुंबई के अंधेरी जोगेश्वरी वेस्ट से हिरासत में लेकर दिनांक 11.02.25 को राजनांदगाव लाकर विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी का दिनांक 13.02.2025 तक माननीय न्यायालय के अनुमति प्राप्त कर पुलिस रिमांड लिया गया इस दौरान पूछताछ पर आरोपी रोहित महेश कुमार वीरवानी द्वारा योजनाबद्ध तरीके से ‘‘कम्बोडिया स्कैम (ठगी) सेंटर में काम करने वाले अपने भारतीय व चाईनीज साथियो के साथ मिलकर ऑनलाइन ठगी हेतु भारतीय बैंक खाता उपलब्ध कराने का काम करना तथा जब ठगी का रकम उन बैंक खातों में प्राप्त होने पर उसे आरोपी रोहित वीरवानी द्वारा एटीएम से नगद निकाल कर उन्हीं पैसों से क्रिप्टोकरेंसी- USDT खरीदकर वालेट के माध्यम से अपने भारतीय व चाईनीज साथियों तक कम्बोडिया भेजने का काम’’ करना स्वीकार किया गया. आरोपियों द्वारा कम्बोडिया स्थित स्कैम सेंटर मे SHADI.COM प्लेटफर्म एवं ADONI One ग्रुप, CISCO आदि फर्जी इन्वेस्टमेन्ट कंपनी के नाम से भारतीयों को ठगी का काम करता था. आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग एंड्राईड मोबाईल सेट व 04 नग एटीएम कार्ड जप्त किया गया है.
प्रकरण में उपरोक्त साइबर ठग गिरोह में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है. प्रकरण की विवेचना जारी है.