![](https://chhattisgarhaajtak.com/wp-content/uploads/2025/02/प्रयागराज-रवाना.jpg)
मुख्यमंत्री साय रायपुर एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए रवाना, राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष भी हैं साथ
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज रवाना हुए. मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक गण और उनके परिवार जन भी उपस्थित हैं. इस दौरान वे त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनकल्याण के लिए प्रार्थना करेंगे.
निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 11:15 बजे अरेल घाट और 11:30 बजे त्रिवेणी संगम पहुंचकर कुंभ स्नान एवं पूजन-अर्चन करेंगे.
मुख्यमंत्री दोपहर 1:50 बजे प्रयागराज स्थित छत्तीसगढ़ पवेलियन पहुंचेंगे, जहां वे राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे और श्रद्धालुओं से संवाद करेंगे.
मुख्यमंत्री श्री साय शाम 4:50 बजे प्रयागराज से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 6:05 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर पहुंचेंगे.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ से कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज में छत्तीसगढ़ पवेलियन में निःशुल्क आवास, भोजन, चिकित्सा सुविधा और परिवहन की सुविधा दी गई है.