
पहाड़ी कोरवा आश्रम लाऊ के प्रभारी अधीक्षक निलंबित
बलरामपुर- जिले के विकासखंड राजपुर में पहाड़ी कोरवा बालक आश्रम लाऊ में अध्ययनरत छात्र अजीत कुमार के मामले पर त्वरित कार्यवाही की गई. सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने जानकारी दी है कि पहाड़ी कोरवा बालक आश्रम लाऊ के प्रभारी अधीक्षक बीरसाय राम को उनके पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीन और अकर्मण्य मानते हुए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया है.
निलंबन अवधि में बीरसाय राम का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुसमी किया गया है. निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.