आरोपी पिता, पुत्री गिरफ्तार

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी- खड़गांव पुलिस द्वारा हत्या के मामले का खुलासा करते हुए युवक के प्रेमिका और उनके पिता को गिरफ्तार किया है. प्रार्थी पवन कुमार उईके 27 जनवरी 2025 को थाना उपस्थित आकर गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका छोटा भाई सुनील कुमार उईके जो 22 जनवरी 2025 के प्रातः ग्राम घोड़ागांव से कोर्ट राजनांदगांव पेशी जाने के लिये निकला था जो वापस नही आया है. उसका बेग स्कूल पारा घोड़ागांव के पगडन्डी, खेत खार के पास पड़ा मिला है. सूचना पर गुम सदर की जांच प्रारंभ की गई जांच दौरान गुमशुदा तथा संदेही सीमा उईके तथा अन्य लोगों के मोबाईल लोकेशन, सीडीआर का अवलोकन किया गया जो 22, 23 जनवरी की दरम्यानी रात्रि में संदेही सीमा उईके द्वारा गुमशुदा को कॉल करने के बाद से गुमशुदा का मोबाईल बंद होना पाया गया.
पतासाजी दौरान संदेही कुमारी सीमा उईके तथा उसके पिता नवल साय उईके से पूछताछ करने पर पुलिस को लगातार गुमराह कर रहे थे तभी 1 फरवरी 2025 को गुमशुदा सुनील कुमार उईके का शव ग्राम घोड़ागांव के बांसकुप जंगल में होने कि सूचना मिली. सूचना पर टीम के मौके पर पहुंचने पर संयुक्त रूप से आरोपी नवल साय उईके तथा कुमारी सीमा उईके से पूछताछ करने पर आरोपी नवल साय उईके द्वारा जुर्म कबुल करना एवं बताया गया. मृतक सुनील कुमार उईके मेरी बेटी सीमा से बार-बार मिलने आता था और सीमा के द्वारा मना करने पर भी जबरदस्ती मिलने एंव संबंध बनाने का प्रयास करता था जिससे मेरी बेटी सीमा बहुत परेशान रहती थी. इस कारण से 22 जनवरी 2025 योजनाबद्व तरिके से सुनील कुमार उईके को अपने घर बुलाया और घर में पड़े लकड़ी के डण्डे से उसके सर पे जोरदार वार करके उसकी हत्या कर दी और नवल साय उईके द्वारा शव को घोड़ागांव कुमुरकट्टा रोड पर बांसकुप के जंगल में नाली पर फेक कर उससे उस पर पेड़ की शाखा को रखकर छुपा दिया था और वहां से लगभग 600 मीटर की दूरी पर जंगल में मृतक के कपड़े को जला दिया था.
अपराध कबुल करने पर आरोपी नवलसाय उईके व कुमारी सीमा उईके के विरूद्व हत्या, आपराधिक षंडयत्र, साक्ष्य छिपाने का अपराध पंजीबद्व किया गया. आरोपीगण को गिराफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजी जाती है. विवेचना कार्यवाही दौरान गुमशुदा तथा आरोपी की पतासाजी करने में वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन सायबर टीम, डीआरजी टीम तथा खड़गांव पुलिस टीम की मुख्य भुमिका रही.
