
भारतवंशी चंद्रिका टंडन ‘ग्रैमी अवार्ड’ 2025 से सम्मानित, सीएम साय ने दी बधाई
रायपुर- लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में 2 फरवरी 2025 को म्यूजिक इंडस्ट्री के ऑस्कर माने जाने वाले ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 के 67वें एडिशन को आयोजित किया गया था. इस अवॉर्ड फंक्शन में संगीत के दिग्गजों को अलग-अलग कैटेगरी के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है. इस बार भारतीय-अमेरिकी सिंगर और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने एल्बम ‘त्रिवेणी’ के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम कैटेगिरी में ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 जीता है.
आवार्ड मिलने पर सीएम साय ने दी बधाई
भारत की 3 पवित्र नदियां गंगा, यमुना, सरस्वती के नाम पर निर्मित “त्रिवेणी” एल्बम के लिए भारतवंशी चंद्रिका टंडन को ‘ग्रैमी अवार्ड’ से सम्मानित किये जाने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. निश्चित ही, चंद्रिका जी ने इस एल्बम के माध्यम से समृद्ध और गौरवशाली भारतीय संस्कृति को पूरे विश्व में लोकप्रिय करने का काम किया है. संगीत के माध्यम से देश की संस्कृति के प्रति उनका समर्पण अनुकरणीय है.
https://x.com/vishnudsai/status/1886680049434374335