
सेजस पाटन में पूर्ण कराया गया एसएससी असाइनमेंट
पाटन- स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय पाटन में व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत मीडिया एंड इंटरटेनमेंट की कक्षा 10वीं तथा 12 वी की छात्राओं को प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी एसएससी असाइनमेंट पूर्ण कराया गया.
यह कार्यशाला कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की सरकारी एजेंसी सेक्टर कौशल परिषद और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीएल) के निर्देशन पर आयोजित होती है, जिसमें अनिवार्य रूप से उद्योग की जरूरतों और कौशल विकास के बीच के अंतर को कम करने के लिए उद्योग के नेतृत्व वाले निकायों के रूप में कार्य करती है. व्यावसायिक मानक निर्धारित करके व प्रशिक्षण आयोजित करके विशिष्ट क्षेत्रों में व्यक्तियों को प्रमाणित करती हैं.
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है जो उन्हें भविष्य में जॉब और प्लेसमेंट में सहायक होगी. कार्यक्रम का आयोजन एनएसक्यूएफ तथा समग्र शिक्षा रायपुर के आदेशानुसार शाला के प्राचार्य पी.एल. सिन्हा, आईईपीएल के राज्य समन्वयक आदित्य पिल्लई एवं बृजेश शुक्ला के निर्देशन में शाला के व्यावसायिक प्रशिक्षक लालेश्वर देवांगन के द्वारा कराया जा रहा है.