
सोरम में पांच दिवसीय नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
पाटन- प्राथमिक शाला सोरम में पांच दिवसीय नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था जिसका समापन शुक्रवार 31 जनवरी को हुआ. इस लाभदायक योग शिविर में काफी लोगों ने भागीदारी ली. जिसमें स्कूली बच्चे सहित ग्रामवासी भी सम्मिलित हुए.
यह शिविर संचालनालय आयुष विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला आयुष अधिकारी दुर्ग के निर्देशानुसार आयुष्मान आरोग्य मंदिर शासकीय आयुर्वेद औषधालय मर्रा के तत्वाधान में आयोजित किया गया.
प्रशिक्षक धीरेंद्र वर्मा द्वारा ही सरल तरीके से योगाभ्यास कराया गया. योग प्रशिक्षण शिविर में प्रतिदिन चना गुड़ एवं आयुर्वेदिक काढ़ा का वितरण किया गया. योग इस योग शिविर में स्कूल के बच्चों सहित ग्राम वासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया गया. शिविर में डॉक्टर सुकांत कुमार भूमियाआयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी शासकीय आयुर्वेद औषधालय मर्रा ने योग के संबंध में जानकारी प्रदान की. रितु केतु साहू फार्मासिस्ट दीपक यादव औषधालय सेवक एवं सावित्री वर्मा ने अपना सहयोग प्रदान किया.