
राजनांदगांव में महापौर पद के लिए 11 और पार्षद पद के लिए 176 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव
राजनांदगांव – छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत नगर पालिका निगम राजनांदगांव के महापौर पद के लिए निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन दाखिल करते समय रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दिए गये लेखा संधारण रजिस्टर (प्रोफार्मा-क) में निर्वाचन व्यय का दिन-प्रतिदिन का लेखा बनाने एवं नाम वापसी की तारीख से मतदान की तारीख के बीच दो बार निर्वाचन व्यय संपरीक्षक के समक्ष निरीक्षण हेतु प्रस्तुत करना होगा.
निर्वाचन व्यय संपरीक्षक प्रज्ञा सिमनकर द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा पंजी का प्रथम निरीक्षण मंगलवार 4 फरवरी 2025 एवं द्वितीय निरीक्षण शनिवार 8 फरवरी 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जिला कार्यालय राजनांदगांव के कक्ष क्रमांक 85 में किया जाएगा. अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथियों व निर्धारित समय व स्थान पर संधारित व्यय लेखा रजिस्टर, समस्त व्हाउचर, बैंक पासबुक एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज सहित स्वयं या अधिकृत अभिकर्ता के माध्मय से व्यय संपरीक्षक से निरीक्षण कराना आवश्यक है.
महापौर पद के लिए 11 और पार्षद पद के लिए 176 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव
नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत नगर पालिक निगम राजनांदगांव के महापौर पद के लिए 11 अभ्यर्थी एवं पार्षद पद के लिए 176 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे. महापौर पद से 2 एवं पार्षद पद से 54 अभ्यर्थियों ने अपनी अभ्यर्थिता वापस लिया. महापौर पद से अजीत जैन एवं डॉ. केएल टांडेकर ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली है.
प्रेक्षक आईएएस जयश्री जैन, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल की उपस्थिति में रिटर्निंग ऑफिसर खेमलाल वर्मा द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत नगर पालिका निगम राजनांदगांव के महापौर पद एवं पार्षद पद के लिए अभ्यर्थियों को प्रतीकों का आबंटन किया गया.
महापौर पद के लिए आम आदमी पार्टी के अभ्यर्थी कमलेश स्वर्णकार को झाडू, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी मधुसुदन यादव को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी निखिल द्विवेदी को हाथ, बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी शमसुल आलम को हाथी, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अभ्यर्थी महेन्द्र लाल जंघेल को छड़ी, शिव सेना के अभ्यर्थी माखन यादव को तीर-कमान, निर्दलीय अभ्यर्थी दीपा लव रामटेके को लैपटॉप, निर्दलीय अभ्यर्थी भाई केवल रजक को चक्की, निर्दलीय अभ्यर्थी राजेश गुप्ता (चम्पू) को सीटी, निर्दलीय अभ्यर्थी राकेश कुमार ठाकुर को बाँसुरी, निर्दलीय अभ्यर्थी संदीप शुक्ले ‘क्रिकेट कोच को सीसीटीवी कैमरा प्रतीक आबंटित किया गया है.