रिसाली : अखिल भारतीय स्तर पर हल्बा समाज के सामाजिक एकता का पर्व शक्ति दिवस प्रति वर्ष 26 दिसम्बर को मनाया जाता है. इस अवसर पर हल्बा आदिवासी समाज भिलाई दुर्ग द्वारा दो दिवसीय 25 व 26 दिसंबर को शक्ति पर्व महोत्सव मनाएगा.

जिसमें प्रथम दिवस माई दंतेश्वरी की भव्य शोभा यात्रा माँ शारदा मंदिर सेक्टर 1 भिलाई से निकल कर हल्बा शक्ति भवन के बीच निकाला जायेगा. द्वितीय दिवस 26 दिसम्बर को शक्ति भवन रिसाली में शक्ति दिवस सह पारिवारिक मिलन का आयोजन किया गया है. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम दुष्यंत हरमुख कृत ‘रंग झरोखा’ की प्रस्तुति होगी.
