विभिन्न विभाग की थीम ने गणतंत्र दिवस समारोह में बिखेरी छटा, ग्रामोद्योग को मिला पहला पुरस्कार
रायपुर- राजधानी में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में विभिन्न विभाग के झांकियों ने अपनी प्रस्तुति दी. इसमें अभिनंदन झांकी उद्यानिकी विभाग की थी. इसमें पहला पुरस्कार ग्रामोद्योग को, द्वितीय जेल विभाग एवं तृतीय पर्यटन-संस्कृति को मिला. विभिन्न विभाग के थीम इस प्रकार है- आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग की टीएफएफएम शहीद गैंदसिंह – समन्वित थीम, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग की ड्रोन से उर्वरक छिड़काव एवं पीएम किसान से कृषकों को आर्थिक लाभ, कृषक उन्नति योजना, खाद्य विभाग की मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता रोजगार, ग्रमोद्योग विभाग की यूनिटी मॉल एवं प्रशिक्षण से रोजगार, जेल विभाग की कारागृह से सुधारगृह की ओर बढ़ते कदम, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की नालंदा परिसर, अटल परिसर तथा पीएमएवाय 2.0, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की नियद नेल्लानार, पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग की श्री रामलला (अयोध्या धाम) दर्शन योजना, एथनिक रिसोर्ट, छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति, महिला एवं बाल विकास विभाग की खुशहाल छत्तीसगढ़-सुपोषित बच्चे एवं स्वस्थ माताएं, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधी केन्द्र, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम एवं एलडब्ल्यूई परिदृश्य में राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक प्रमाण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जल जीवन मिशन, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की इेको टूरिज्म, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की नई औद्योगिक विकास नीति, श्रम विभाग की श्रमिक कल्याण योजनाएं, समाज कल्याण विभाग की एकीकृत पुनर्वास (नशामुक्ति) केन्द्र, सहकारिता विभाग की सहकार से सफलता तथा रोजगार तथा स्कूल शिक्षा विभाग की नई शिक्षा नीति के तहत विकसित भारत 2047 की संकल्पना शामिल हैं.
इसी तरह स्कूल के विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. इसमें प्रथम पुरस्कार पीजी उमाठे शासकीय कन्या अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय शांति नगर, द्वितीय पुरस्कार नगर माता बिन्नी बाई सोनकर शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय भाठागांव, तृतीय पुरस्कार माया राम सुरजन शासकीय कन्या हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय चौबे कॉलोनी रायपुर को मिला.