
सुरेश गुप्ता- कवर्धा- वन एवं परिवहन मंत्री मो अकबर ने कहा है कि बाबा घासीदास का 266 वर्ष पूर्व का संदेश मनखे मनखे एक समान आज भी प्रासंगिक है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग आज भी सांप्रदायिक भेदभाव पैदा करना चाहते है. उन्हें एक दूसरे अलग करना चाहते है. वे ग्राम खरिया में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि हमे आपसी भाईचारा और सद्भावना को बनाए रखना चाहिए. छत्तीसगढ़ के अधिकांश क्षेत्रों में सतनामी समाज की बहुलता है. इसी को ध्यान में रखते हुए पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा कुतुबमीनार से भी ऊंचा जैतखाम गिरौदपुरी में बनवाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए बजट प्रावधान भी किया गया. जैतखाम सत्य का प्रतीक है.
उन्होंने बताया कि हमारी सरकार किसानों के उपज को सही दामों में खरीद रही है. गरीबी रेखा के नीचे और गरीबी रेखा के ऊपर जीवन यापन करने वालों को बिना किसी भेदभाव के चावल दे रही है. कृषि मजदूरों को भी राजीव गांधी श्रमिक न्याय योजना के तहत 7000 दे रही है.
मंत्री ने कार्यक्रम में शामिल पंथी दलों को 25-25 हजार रूपये देने घोषणा की. उन्होंने सतनाम मंगल भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की भी घोषणा की.
इस अवसर पर क्रेडा के सदस्य कन्हैया अग्रवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा अनंत, वरिष्ठ अगमदास अनंत, मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहू, चोवा साहू, नेतराम जंघेल, कलेश चंद्रवंशी, अजहर खान, बाबूदास गोप, संतन सत्यवंशी गहरू पात्र, दुलारी राम ग्राम पटेल, समल दास, पंच राम वारते, टीका राम बारले, नंदराम बंजारे, भुनेश्वर जांगड़े, हेमचंद, स्थानीय सरपंच राज कुमार अनंत, मनेश राकेश साहू, सहित बरहट्टी, प्रभाटोला, बैहरसरी, सोनबरसा, मानिकपुर, कोको रघुपारा व केशली के पंथी दल शामिल थे.