दुर्ग में विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया
दुर्ग- जिला मुख्यालय दुर्ग मुख्य समारोह स्थल प्रथम बटालियन भिलाई में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली. इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन, लोकतंत्र सेनानी, जिला एव पुलिस प्रशासन के अधिकारी, नगर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी और नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.