उड़िसा का 223 लीटर विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब के साथ ढ़ाबा संचालक को धरदबोचा गया
गरियाबंद- गरियाबंद पुलिस ने आदर्श चुनाव आचार सहिंता प्रभावशील होते ही अंतर्राज्यीय शराब तस्कर पर बड़ी कार्यवाही करते हुए उड़िसा का 223 लीटर विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी ढ़ाबा संचालक को पकड़ा है. नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार सहिंता प्रभावशील होते ही इंटरस्टेट बार्डर में चेक पोस्ट लगा कर चेकिंग की जा रही है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्टा जैसे अन्य अपराधों पर कार्यवाही की जा रही है. सम्पूर्ण कार्यवाही थाना अमलीपदर पुलिस टीम ने की है.
थाना प्रभारी अमलीपदर निरीक्षक फैजुल शाह हो मुखबीर से सूचना मिला कि एक नेवी ब्लू कलर के अर्टिगा कार में उडिसा का भारी मात्रा में अवैध शराब छ.ग. में बिक्री हेतु रखा है. जिसकी सूचना तस्दीक पर मुखबीर द्वारा बताये गये कार के हुलिया के अधार पर अमलीपदर के पेट्रोल पंप में पुछताछ एवं तलाशी लेने पर एक नेवी ब्लू कलर का अर्टिगा कार वाहन क्रमांक सी.जी.-23-जे-9643 को कवर से ढक कर रख था. जिसकी तलाशी लेने पर विभिन्न ब्रांड की बियर एवं शराब लगभग 60 लीटर मिला आरोपी का नाम पता पुछने पर अपना नाम दिनेश सिंह (ढ़ाबा संचालक) निवासी कोयलीमुंडा थाना चाँदाहाण्डी (उड़िसा) का रहने वाला बताया. आरोपी से कड़ाई से पुछताछ करने पर बीरीघाट के खेत में छिपाया हुआ विभिन्न प्रकार के 163 लीटर बियर एवं शराब कुल-223 लीटर शराब कीमती 01 लाख 30 हजार रूपये एवं एक नेवी ब्लू कलर का अर्टिगा कार वाहन क्रमांक सी.जी.-23-जे-9643 कीमती 09 लाख रूपये कुल जुमला 10 लाख 36 हजार रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. प्रकरण में आरोपी दिनेश सिंह निवासी कोयलीमुंडा को विधिवत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगे भी कार्यवाही जारी रहने की बात बताई गई है.
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक फैजुल शाह, प्रआर. कुबेर बंजारे, प्र.आर. राजेशचंद्र बघेल, आर. पवन यादव, पवन मरकाम, लेखन पटेल की विशेष भूमिका रही.