दुर्ग : जिले में ई-चालान शुरू करते हुए गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने ट्रैफिक पुलिस के जवानों को ई-चालान मशीन का वितरण किया. इसके साथ मशीन के जरिए कार्रवाई की गई. अब डेबिड-क्रेडिट कार्ड और ऑनलाइन चालान जमा किया जा सकेगा. इसके साथ ही ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सार्वजनिक जगहों पर कार्रवाई शुरू की गई. इसमें वाहन नंबर डालते ही मालिक व वाहन की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

पुलिस नियंत्रण कक्ष सेक्टर 6 भिलाई में पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर से प्राप्त 35 नग ई-चालान डिवाइस का वितरण किया गया. मालिक के मोबाइल नंबर पर लिंक के जरिए चालान भरवाया जाएगा. वाहन चालक द्वारा यातायात नियम का उल्लंघन करने पर दोगुनी राशि वसूली जाएगी. सभी ट्रैफिक जवानों को ई-चालान चलाना सिखाया जा रहा है.
