पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अस्पताल पहुंचकर घायलों एवं उनके परिजनों से की मुलाकात
दुर्ग- जिले में पिकअप और ट्रक के बीच भीषण सड़क हादसा हुआ हैं. हादसे में पिकअप सवार दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य लोग घायल हो गए. टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारी अनुसार यह हादसा सोमवार रात का बताया जा रहा है. पिकअप में सवार सभी लोग कुम्हारी में वार्ड 3 के रहने वाले हैं और सभी लोग पिकअप क्रमांक CG04PC 4037 में सवार होकर एक साथ कुम्हारी से लिटिया में जोगी गुफा के महंत के दर्शन के लिए गए थे. वहां से वो लोग वापस कुम्हारी लौट रहे थे. हादसा दनिया गांव के पास बोरी थाना क्षेत्र में हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग एवं शंकराचार्य अस्पताल पहुंचकर घायलों एवं उनके परिजनों से मुलाकात की और चिकित्सकों से स्थिति की जानकारी ली.
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1881410119948533980?t=SAZ2aq9DJYIyfWNMLAZFkQ&s=19