
आवासीय क्षेत्र में इंडस कंपनी द्वारा लगाए जा रहे मोबाइल टावर का लोगों ने किया विरोध
भिलाई- इंडस टावर्स लिमिटेड द्वारा भिलाई-चरौदा निगम क्षेत्र के शांति पारा और इंदिरा पारा भिलाई-3 में दो मोबाईल टावर लगाने पर आसपास के लोगों ने विरोध किया जा रहा है. यह टावर पवन कुमार बसंल और राजकुमार जैन के प्लाट पर स्थापित किया जा रहा है. आसपास के लोगों का कहना है कि मोबाइल टावर की तरंगों से लोगों में विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलती हैं, इसलिए वह ये टावर नहीं लगने देंगे. इंदिरा पारा भिलाई-3 के मोहल्लेवासियों ने कहा कि इसकी शिकायत दुर्ग कलेक्टर ऋचा चौधरी से कलेक्टर जनदर्शन में करेंगे.
जानकारी के अनुसार शांति पारा भिलाई-3 खसरा नंबर 366/137 और इंदिरा पारा भिलाई-3 भूखण्ड 162 के प्लाट पर इंडस कंपनी का टावर लगाया जा रहा है. जिसकी सूचना मिलते ही मोहल्ले के लोगों द्वारा टावर लगाने का विरोध किया. महोल्लेवासियो ने बताया कि अपने घर की छत पर टावर लगवाने वाले व्यक्ति ने कंपनी से इसकी मंजूरी लेकर नगर निगम भिलाई-चरौदा में दे दी गई है. इधर मौजूद मोहल्लावासियों का कहना था मोबाइल टावर से निकलने वाली घातक किरणों से लोगों में विभिन्न प्रकार की बीमारियां पैदा होती हैं. इसलिए वे इसका विरोध कर रहे हैं. वे किसी भी सूरत में इस टावर का निर्माण नहीं होने देंगे.