बाथरूम में वॉश बेसिन के निचे मोबाईल को छिपाकर बनाया था विडियों
राजनांदगांव- पेण्ड्री स्थित भारज रत्न अटल बिहारी बाजपेयी स्मृति शासकीय मेडिकल कॉलेज के बाथरूम मे वॉश बेसिन के निचे मोबाईल रखकर छात्राओं के वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में आरोपी के मोबाइल से 9 मिनट का एक आपत्तिनजक वीडियो मिला है.
पीड़िता ने 17 जनवरी 2025 को थाना हाजिर आकर आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेण्ड्री राजनांदगांव के आर्थो वार्ड में स्टाफ बाथरूम में वॉश बेसिन के नीचे मोबाईल रखकर नित्यक्रिया का वीडियो बनाने के लिए आरोपी ताम्रध्वज मंडावी के द्वारा रखा था कि रिपोर्ट पर थाना लालबाग में अपराध क्रमाक 17/2025 धारा 77BNS ,66 ई आईटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया.
कायमी की सूचना जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया गया एवं दौरान विवेचना के आरोपी ताम्रध्वज मंडावी पिता हेमराय मंडावी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सुखरी थाना लालबाग जिला राजनांदगांव को गिरफ्तार किया गया.