भिलाई : इस वर्ष प्रारंभ होने वाले G20 सम्मेलन, जिसकी मेजबानी भारतवर्ष को मिली हैं, उसके अन्तर्गत डेमोक्रेसी एवं गवर्नेंस ट्रैक विषय पर अगले वर्ष आयोजित होने वाली Y20 की सभी समिट की अध्यक्षता भिलाई के सुयश पांडे करेंगे, जिसमें G20 ग्रुप के सभी देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

वर्तमान में सुयश पांडे सर्वोच्च न्यायालय, दिल्ली में एडवोकेट हैं एवं एक लॉ कम्पनी के कोफाउंडर हैं. सुयश की स्कूली शिक्षा राजनांदगांव एवं डी.पी.एस. दुर्ग में हुई है एवं उन्होंने हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर से कानून की पढ़ाई की हैं. सुयश 2017 में रूस में आयोजित हुए युवा विश्व सम्मेलन में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है. वे हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के पूर्व कुलसचिव एवं वर्तमान में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उतई के प्राचार्य डॉ. राजेश पांडे के सुपुत्र हैं.
