
धमतरी जिले की कलेक्टर नम्रता गांधी पीएम अवार्ड के लिए हुआ चयन
धमतरी- छत्तीसगढ़ की आईएएस नम्रता गांधी को प्रधानमंत्री अवार्ड दिया जएगा. यह अवार्ड उन्हें जल संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया जायेगा. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री अवॉर्ड के लिए चयनित होने पर कलेक्टर नम्रता गांधी को शुभकामनाएं दी है. जल संरक्षण के उत्कृष्ट प्रयासों के लिए धमतरी जिले की कलेक्टर नम्रता गांधी को Innovation District श्रेणी के तहत लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार दिया जाएगा. यह पुरस्कार जिले में जीआईएस-आधारित जल संरक्षण योजना” के सफल क्रियान्वयन के लिए दिया जा रहा है.