
नव दंपतियों को भेंट किया गया चेक
मोहला – मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत मानपुर के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में बुधवार को 148 जोड़ों का सामाजिक रीति रिवाज व हिंदू परंपरा से विवाह संपन्न कराया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष पांडे ने नव दंपतियों को अपना आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर उन्होंने नव दंपतियों को चेक भेंटकर सम्मानित किया.
सांसद संतोष पांडे ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा हर वर्ग के लोगों की चिंता कर उनके जीवन को संवारने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर माता पिता का सपना होता है कि उनकी बेटी का विवाह बिना किसी चिंता के हो सके. कई ऐसे माता पिता होते हैं जो पैसे के अभाव में बेटी का विवाह संपन्न कराने में अनेकों परेशानी से सामना करते हैं. ऐसे लोगों के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना वरदान साबित हो रहा है. उन्होंने कहा योजना अंतर्गत बिना किसी खर्च के शासन द्वारा गरीब कन्याओं का विवाह सामाजिक, धार्मिक रीति रिवाज से संपन्न कराया जा रहा है.
जिला पंचायत के अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कहा कि आप जीवन की नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं, आपका जीवन सदैव सुखमय रहे. की उम्मीदों को लेकर आता है नई उम्मीद और उमंग के साथ जीवन व्यतीत करने के साथ ही संस्कारी जीवन जीये.
कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने कहा कि जीवन में विवाह प्रमुख संस्कारों में से एक है. उन्होंने नव दंपतियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप सभी का जीवन खुशहाल और सुखमय हो, जीवन में सदैव उन्नति प्रगति की ओर अग्रसर रहें.
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि नम्रता सिंह, मदन साहू, रेणु टांडिया, नरसिंग भण्डारी, भोजेश शाह, सहित सभी जनप्रतिनिधिगण, बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे.