
क्रिकेट मैचों में ऑनलाइन सट्टा खिलाते 4 सटोरिए गिरफ्तार, 20 का सामान बरामद
सरगुजा- पुलिस ने शहर में क्रिकेट मैचों में ऑनलाइन सट्टा खेलवाने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने यह कार्रवाई कोतवाली थाना क्षेत्र के सरगुजा साइकल स्टोर के सामने स्थित एक घर में की, जहां आरोपियों ने ऑफिस बना रखा था, और वहां से वह क्रिकेट मैचों पर सट्टा खेलवा रहे थे. पुलिव ने आरोपियों के पास से 73 नग मोबाइल सहित 154100/- रुपये नगद, कुल अनुमानित मशरुका 20 लाख रुपये बरामद किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना प्रभारी को सरगुजा साइकल स्टोर के पास सुधीर गुप्ता नामक व्यक्ति द्वारा अपने घर के कमरे में ऑफिस बनाकर सट्टा खिलवाए जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद नगर पुलिस अधीक्षक रोहित शाह के नेतृत्व में थाना कोतवाली और साइबर सेल पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेड किया. जहां एक घर में तीन युवकों राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की, श्रीकांत अग्रवाल और राहुल कुमार सोनी को संदिग्ध परिस्थितियों में गिरफ्तार किया. आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे क्रिकेट मैचों पर रुपये पैसे का दांव लगाकर ऑनलाइन सट्टा खेल रहे थे. आरोपियों ने बताया कि वे सुधीर गुप्ता के साथ मिलकर सट्टा खेलवाते थे और ऑनलाइन सट्टा प्लेटफॉर्म में जीत-हार का हिसाब रखते थे.
आरोपियों के कब्जे से 234 नग एटीएम कार्ड, सिम 77 नग, चेकबुक 78 नग, पासबुक 81 नग, बार कोड स्कैनर 08 नग, अलग-अलग व्यक्तियों का मुल आधार कार्ड 13 नग, व पेन कार्ड की छायाप्रति 04 नग, आधार कार्ड की छायाप्रति 04 नग, विभिन्न बैंकों में जमा किये रकम की जमा पावती 07 नग, सुपूर्दनामा आदेश की छायाप्रति 01 प्रति, निकासी पर्ची भरा फार्म 01 प्रति, आनलाईन सट्टा पट्टी का बही खाता रजिस्टर में लिखा 22 नग, एलईडी टीव्ही मय रिमोर्ट, वायर, जियों कम्पनी का वाई-फाई, सेटअप बाक्स, 01 सेट, प्लास्टिक का टेबल 01 नग, प्लास्टिक कुर्सी 02 नग, प्लास्टिक का स्टुल 02 नग बरामद किया गया.
आरोपियों से जप्त मोबाइल मे लेन देन सम्बन्धी सट्टा खेलने एवं खिलाने के साक्ष्य मिलने पर एवं सट्टा मे हार जीत का लेखा जोखा रखने हेतु प्रयोग किये गए रजिस्टरो से पुष्टि होने पर सटोरियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की गई. आरोपियों द्वारा सट्टा से प्राप्त रकम कों इधर उधर करने कई व्यक्तियों के आधार कार्ड एवं पैन कार्ड का प्रयोग कर फर्जी खाता खुलवाकर लगातार घटना कारित की जा रही थीं. मामले मे अन्य आरोपी फरार हैं जिनका पता तलाश किया जा रहा हैं.
गिरफ्तार आरोपी
- राहुल अग्रवाल उर्फ विक्कीआत्मज प्रयाग राज अग्रवाल, उम्र 27 वर्ष, बिलासपुर चौक के पास, थाना मणीपुर, जिला सरगुजा
- श्रीकांत अग्रवालआत्मज स्व. बाबुलाल अग्रवाल, उम्र 46 साल, महामाया रोड, सुदामा होटल के पास, थाना कोतवाली, अंबिकापुर
- राहुल कुमार सोनीआत्मज शंकर प्रसाद सोनी, उम्र 23 साल, चांदनी चौक, शास्त्री नगर, थाना कोतवाली, अंबिकापुर
- अर्जुन गुप्तापिता श्याम सुन्दर गुप्ता, उम्र 20 साल, शिकारी रोड, नाला के पास, थाना अंबिकापुर