
BSP प्रवर्तन विभाग के अफसरों की BSP कर्मी के परिवार वालों को थाना में शिकायत के बावजूद मिल रही धमकी
दुर्ग- भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मचारी के परिवार वालों को बीएसपी प्रवर्तन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा धमकी देने का आरोप छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन की महिलाओं ने लगाया है. महिलाओं का कहना है कि बीएसपी कर्मी सुखदेव नाग के निधन के बाद कनकलता नाग अपने बच्चों के साथ रिसाली सेक्टर 42 जी में रहती है जिसकी सूचना मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवाएं विभाग को है. उसके बावजूद प्रवर्तन विभाग की टीम आते हैं और बार- बार असभ्य भाषा, दुर्व्यवहार किया जाता है और गेट खोलकर अंदर घुस जाते है. महिलाओं ने बताया कि बीएसपी प्रवर्तन विभाग 7 दिसम्बर 2024 का केस वापस ले लो और सुरक्षित रहने की धमकी दी गई. छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन की महिलाओं ने कहा कि 24 दिसम्बर 2024 को नेवई थाना थाना प्रभारी इस घटना की सूचना दे चुके हैं. उनके बावजूद भी धमकी दी जा रही है. यदि कनकलता नाग, उनके बच्चें और उनकी माँ को कुछ भी होती है तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन और बीएसपी प्रबंधन को होगी.