पानी की समस्या को लेकर स्टेशनपारावासियों ने निगम में बोला धावा
राजनांदगांव- ठंड के मौसम में भी निगम अपनी क्षेत्र की जनता का प्यास बुझाने में पूरी तरह विफल नजर आ रही है. वार्ड 11, 12 के अलावा शहर के अन्य वार्डों में विगत सप्ताह भर से एक-एक बूंद पानी के लिए जनता को जदोजहद करना पड़ रहा है, वार्ड पार्षदों द्वारा लगातार इसकी शिकायत करने के बाद भी कोई उचित निराकरण नहीं कर पा रही है जिसको लेकर बुधवार 8 जनवरी को शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली के नेतृत्व में वार्ड 11 व 12 के वार्डवासी पानी के डब्बे लेकर निगम पहुंचकर घेराव किया एवं ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द पानी की समस्या दूर करने की बात कहीं. समाधान नहीं होने पर स्थानीय विधायक का पुतला दहन करने की चेतावनी अफसरों को दी है.
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने ज्ञापन सौंपते हुए अफसरों को चेताते हुए कहा कि गर्मी तो छोड़ा अभी तो ठंड का मौसम चल रहा है और इस मौसम में ही वार्ड क्रमांक 11 व 12 स्टेशन पारा के अलावा शहर के अन्य वार्डों में पानीं की समस्या हो रही है नलों में पानी नहीं के बराबर आ रहा है. जिसके कारण जनता को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है किन्तु निगम प्रशासन के कान में जू तक नहीं रेंग रहा है. अमृत मिशन योजना पूरी तरह से फेल हो चुकी है. वहीं स्थानीय विधायक व 15 साल के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के क्षेत्र में पानी समस्या हो रही है यह बड़े ही शर्मनाक बात है. जल्द ही इस पर निराकरण नहीं होता है तो आगामी दिनों में स्थानीय विधायक को जगाने के लिए उनका पुतला दहन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी.
उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली ने कहा कि वार्ड में पानी की भारी समस्या हो रही है एक डब्बा तक नल से पानी नहीं आ रहा है. वहीं वार्ड सभी नलकूप व सबमर्सिल बंद पड़े है. जिसको लेकर मेरे द्वारा निगम में कई बार मौखिक व लिखित जानकारी देने के बावजूद भी समस्या यथावत बनी हुई है. निगम अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही ज्वलंतशील समस्या का उचित निराकरण नहीं हुआ तो आगामी दिनों में वार्डवासियों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे वहीं स्थानीय विधायक डॉ.रमन सिह का पुतला दहन किया जाएगा.
इस दौरान प्रमुख रूप से पार्षद सिद्धार्थ डोंगरे, विनय झा, मधुकर वंजारी, महेश साहू, मनीष साहू, ऋषि शास्त्री, अवधेश प्रजापति, सचिन टूरहाटे, राजेश सेवता, दीनू साहू, कृष्णा मेश्राम, विशाल गढ़े, गोलू नायक, शैलेष ठावरे, मनीष श्यामकर, तन्नू, मोना गढ़े, शारदा, कशतुरा गढ़े, विशाल, शालू, उमाबाई, शारदा बाई, करीमा, रेणु जांगड़े, सविता बाई, लीलाबाई, रेखा, देवनबाई, सुधा, उषमाकला मेश्राम, गीता टेम्भुकर, आनंदा बोरकर, संगीता, नेहा, जयश्री रंगारी, कमलेश मेश्राम, विशाल भेलोरकर सहित बड़ी सख्ंया में वार्डवासी उपस्थित थे.