वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का निधन, पत्रकार जगत में शोक
दुर्ग- पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का आज निधन हो गया. वे 78 वर्ष के थे. वे आपातकालीन मीसाबंदियों मे से एक थे. उन्होंने जीवन भर लोगों के दु:ख-दर्द के लिए आवाज उठाई. वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उन्हें उपचार के लिए बीएम शाह हॉस्पिटल भिलाई में भर्ती कराया गया था. जहां पर आज उन्होंने अंतिम सांस ली. आज उनके दु:खद निधन से पत्रकार जगत को अपूरणीय छति हुई है. डोमार चंद्राकर उन पत्रकारों में गीने जाते थे जिन्होंने छत्तीसगढ़ की अस्मिता के लिए संघर्ष किया. वे मौन जरूर हुए हैं लेकिन उनकी आवाज लंबे समय तक सुनी जाती रहेगी. आज दोपहर 1 बजे शिवनाथ नदी तट पर स्थित मुक्ति धाम में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके ज्येष्ठ पुत्र छत्रपाल सिंह चंद्राकर ने मुखाग्नि दी.
अंतिम यात्रा में प्रमुख रूप से दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, दुर्ग प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरूण मिश्रा, दुर्ग केंद्रीय सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन, दुर्ग जिला भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, भाजपा नेता शिव चंद्राकर, टीकाराम साहू, लोकतंत्र सेनानी गोवर्धन जायसवाल, श्रमिक नेता राजकुमार गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार यशवंत धोटे, अशोक श्रीवास्तव, संतोष मिश्रा, पवन देवांगन, पुरेन्द्र देशमुख सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की.