रायपुर : राजधानी में बेजुबान जानवर के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है, जहां सड़क पर घूमने वाला एक कुत्ता शराबियों के क्रूरता का शिकार बना गया. खबरों के अनुसार शराबियों ने एक कुत्ते को फांसी लगाकर मौत के घाट उतार दिया. पशु क्रूरता की इस खबर ने लोगों को हैरान कर दिया है. यह दिल दहला देने वाली घटना थाना राजेंद्र नगर क्षेत्र अंतर्गत अम्लीडीह के शराब भट्टी की है. जानकारी के अनुसार अम्लीडीह के शराब भट्ठी के पास से कुछ लोग शराब के नशे में जा रहे थे. इसी दौरान वहां भट्ठी के पास एक कुत्ते ने शराबियों को देख भौंकना शुरू कर दिया.

कुत्ते के लगातार भौंकने से गुस्साए शराबियों ने उसके गले में फांसी का फंदा डालकर मौत के घाट तो उतारा ही, साथ ही कुत्ते के हाथ-पैर बांधकर शव को दीवार से बंधे रॉड पर उल्टा लटका दिया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. वहां रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. जैसे ही इस घटना का वीडियो वायरल हुआ, पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया. राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
एनिमल्स संस्था करवाएगी FIR
तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को संस्था पीपल फार एनिमल्स ने गंभीरता से लिया है. संस्था की अध्यक्ष ने बताया कि कुत्ते को फांसी के फंदे पर लटकाने का वीडियो आया है. घटनास्थल का जायजा लिया गया है. थाने में जाकर अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी. साथ ही दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे. ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो.
