बिल्हरी मे 7 जनवरी से संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन
राजनांदगांव- जिले के विकासखंड डोगरगढ़ अंतर्गत ग्राम बिल्हरी में शर्मा परिवार एवं समस्त ग्रामवासी के सहयोग से स्व. रेवती बाई शर्मा, स्व. पंडित पीतांबर दत्त शास्त्री, स्व. प्रेम शंकर चौबे की स्मृति में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन 7 जनवरी से प्रारंभ होकर 15 जनवरी 2025 तक होगा. जिसमें कथा वाचक पंडित गोपेश शरण देवाचार्य जी महाराज एवं उप कथावास कु.गोविंद प्रिया होंगे. परायण कर्ता रवि प्रकाश मिश्रा होंगे.
आयोजन समिति के पंडित प्रकाश प्रसाद शर्मा एवं रानी शर्मा भूतपूर्व जनपद सदस्य, सरस्वती शर्मा और सुशील शर्मा ने बताया कि 7 जनवरी को श्रीमद् भागवत माहत्मय गोकर्ण कथा, 8 जनवरी को वराह अवतार कथा, 9 जनवरी को कपिल अवतार, 10 जनवरी को नरसिंह अवतार, 11 जनवरी को श्री हरि,वामन, राम अवतार,कृष्ण जन्म,12 जनवरी को बाल लीला, छप्पन भोग, 13 जनवरी को रुखमणी विवाह, सुदामा चरित्र, 14 जनवरी परीक्षित मोक्ष, चढ़ोतरी, शोभायात्रा, 15 जनवरी को श्रीमद् भागवत गीता, तुलसी वर्षा के साथ संपन्न होगी. कथा प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक कु. गोविन्द प्रिया और दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक गोपेश शरण देवाचार्य जी कथा वाचन करेंगे.
आयोजक समिति के सुशील शर्मा, सीमा शर्मा, सुनील शर्मा, पिंकी शर्मा,अनिल शर्मा, सिम्मी शर्मा,अंजू चौबे,अन्नपूर्णा दुबे, संध्या पांडे, विपिन चौबे,प्रीति चौबे,अविनाश दुबे, आयुष शर्मा, विजय पांडे, संतोष शर्मा शकुन, राजू दिनेश्वरी,जीतू,पोषण, मोहिनी,आयुष,अविनाश, विजय,ऋषभदेव,आकांक्षा, साक्षी, खुशी,आस्था, अक्षिता,तमन्ना, निष्ठा, प्रव्या एवं समस्त बिल्हरी ग्रामवासियों ने समस्त भागवत प्रेमी से अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर कथा प्रसंग का लाभ उठाने का आग्रह क्षेत्र वासियों से किया है.